ITI के बाद क्या करे? करियर, नौकरी


जो छात्र आईटीआई कर चुके है या कर रहे है वो आईटीआई के बाद जो करियर है, उसकी चिंता में है. की आगे चल के ITI के बाद क्या करे? आईटीआई पूरा करने के बाद क्या जॉब करना चाहिए या फिर आगे पढाई करनी होगी?
ITI के बाद क्या करे?

इन जैसे कई सवाल ITI करने वाले छात्रों के मन में होंगे.अगर आपका भी सवाल इन में से है तो यह आर्टिकल आपके लिए है , जिसमे हम ए बताने की कोशिश करेंगे की ITI के बाद क्या करे? आईटीआई के बाद कोण सा कोर्स/diploma करे, या फिर apprenticeship करे.

ITI के बाद क्या करे

1.ITI के बाद apprenticeship :
जिन छात्रों ने आईटीआई पूरा किया है, चाहे वो किसी भी ट्रेड से हो, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर या फिर कोई और. ट्रेड को पूरा करने के बाद छात्र को सबसे पहले अपनी फील्ड से जुड़े क्षेत्र में apprenticeship करनी चाहिए. Apprenticeship गवर्नमेंट एव प्राइवेट दोनों सेक्टर में कर सकते है. जिसके चलते छात्रों को काम करते हुए सैलरी भी शुरू हो जाती है.
जो छात्र ट्रेड और apprenticeship पूरी करते है बाद में इनको गवर्नमेंट एव प्राइवेट सेक्टर में अच्छे जॉब प्राप्त हो जाते है.

2.आईटीआई के बाद जॉब :
आज हम सभ जानते है आईटीआई की डिमांड दिन ब दिन कितनी बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए छात्र आईटीआई को अपने करियर के तौर पर सेलेक्ट कर रहे है. तो कई स्टूडेंट आईटीआई के बाद तुरंत जॉब प्राप्त करना चाहते है, जिसके चलते वो आईटीआई को चुनते है.
इसलिए आईटीआई के बाद क्या करना है ए उन छात्रों को लिए बिलकुल क्लियर डिसीजन है जीनोने पहले से जॉब का मन बना लिया है.

आईटीआई के बाद छात्रों को प्राइवेट एव गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में जॉब के अवसर है.
आईटीआई के बाद गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी कर सकते है, जिसके चलते आईटीआई के बाद railway, army, banking सेक्टर में भी जॉब प्राप्त कर सकते है.

3.आईटीआई के बाद कोर्स/diploma:
छात्र 10 वी के बाद 1 या फिर 2 साल का आईटीआई ट्रेड/कोर्स पूरा कर लेते है. जिसके बाद उनको लगता है की, अभी उनको आगे पढ़ना चाहिए, अपने नॉलेज को बढ़ाना चाहिए.
इसलिए आईटीआई के बाद छात्र कई course/diploma कर सकते है. कुछ कोर्स/diploma में आईटीआई के चलते छुट भी मिल जाती है.
कई यूनिवर्सिटी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड पूरा करने के बाद polytechnic में डायरेक्ट 2nd इयर में एडमिशन मिल जाता है.
आईटीआई पूरा होने के बाद छात्र computer courses भी कर सकते है. जिसकी जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते है.

4.आईटीआई के बाद अपना खुद का बिज़नस:
कुछ छात्रों को जॉब करना अच्छा नहीं लगता, क्यों की जॉब में हम किसी के निचे रहकर काम करना पड़ता है. इसलिए छात्र अपना खुद का बिज़नस करने के बारे में सोचते है.
लेकिन बिज़नस के लिए थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और साथ में बिज़नस के लिए लोन भी निकालना पड़ता है. याने बिज़नस करने के लिए थोडा रिस्क लेना पड़ता है. बिज़नस करने के लिए पहले 2 या 4 साल का अनुभव भी होना जरुरी है.


जिसके चलते आईटीआई स्टूडेंट अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है. जिसमे में वे अपना खुद का इलेक्ट्रिक चीजों का दुकान, फर्नीचर का दुकान, वेल्डिंग का दुकान, कोपा वाले छात्र अपना साइबर कैफ़े शुरू कर सकते है.
आईटीआई के बाद कई सारे बिज़नस छात्र कर सकते है. अपने अपने ट्रेड के हिसाब से वे अपनी बिज़नस फील्ड चुने.

आईटीआई के बाद क्या करे इससे जुड़े कुछ सवाल-जवाब:

1.इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई पूरा किया है अब आगे क्या करे?
जवाब: इलेक्ट्रीशियन ट्रेड पूरा हो जाने के बाद apprenticeship करे, उसके बाद जब जब govt. जॉब की vacancy निकले अप्लाई कर दे. या फिर प्राइवेट सेक्टर में अप्लाई करे.

2.आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन कर सकते है?
जवाब: जी हा, कर सकते है.
दोस्तों इसके अलावा आपके मन में आईटीआई से जुड़ा कोई सवाल है तो निचे कमेंट में हमे बताए.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

26 comments:


  1. sir meri iti complete ho chuki h to kya m bsc eloctronics se kar sakta hu kaha se or kaise

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ आईटीआई पूरा हुआ है तो जॉब करिए या फिर apprenticeship. या फिर आप आगे भी पढ़ सकते है|

      Delete
    2. Apprentice Karna chahta hu

      Delete
  2. Maine iti ke baad degree kiya hai mai teaching field me jaana chahta hun iske liye kya kare
    Aur kya iti ke baad degree karnewale ko llb me seat mil sakti hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @अब्दुल,
      टीचिंग फ़ील्ड में जाना है तो आपको ग्रेजुएशन और उसके बाद PG करनी होगी, ग्रेजुएशन के बाद LLB कर सकते है |

      Delete
  3. Sir मैने scvt iti से Architectural assistant का कॉर्स किया हैं और अब मेरा कॉर्स कम्प्लीट हो गया है और अब मुझे क्या करना चाहिये

    ReplyDelete
  4. Sar main fitter se iti kar rha hu muje age kya krna chaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Aapko apprenticeship karke job karna hoga.

      Delete
  5. Sir i completed the trade COPA with 75.5% marks what best can i do next??

    ReplyDelete
  6. Sir me 4th sem electrician iti me hu mujhe kya karna chaiye
    Knowladge kam h kya karana behatar hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Daksh,
      ITI pura hone ke apprentship kijiye.

      Delete
  7. Sir iti complete hone ke baad graduation me kitna time lagta h

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Graduation me koi chut nahi milegi. 3 Year ka hi rahega.

      Delete
  8. sir maine ITI draughtsman Mech. se kiya hai our ITI final hone ke 6 month ke andar mujhe Private job mil gai hai L&T Construction me but me job ke sath sath age ki pdaid jari rkhna chahta hu aap btaye. dhanywad sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. @G News Express,
      Ji ha job ke sath padhayi bhi jari rakh sakate hai.

      Delete
  9. sir Maine iti scvt machinist se Kiya hai sir neem certificate ya apprentic kon better rahega kis se job Milne ki sambhavna jyada hai please tell me sir thank you

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Apprenticeship karna better rahega.

      Delete
  10. Iti ke bad kya kare
    Kaunsi padai kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ITI ke bad Apprenticeship Kariye.

      Delete
    2. Sir ITI ke bat ATI karna hai to from kese bharrga

      Delete
  11. sir mene ak Company me welder, cnc machine(5axis) or fitter ki training li hai or muje GCVT ke certificate mile hai to muje diploma 2nd year me addmition milega kya

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Kumar,
      College me jakar puchana padega.

      Delete
  12. Sir maine 12th nahi kiya hai iti ke baad graduation ho sakta hai khy

    ReplyDelete
  13. @Ji ha graduation kar sakate hai, but aapko waha jakar pata karana pdega kis course ke liye aap eligible hai.

    ReplyDelete