एम.ए क्या है, और एम.ए के बाद क्या करे (m.a के बाद क्या करे) इन जैसे सवाल सवाल ma करने वालो
छात्रों के मन में आते होंगे. तो चलिए सबसे पहले हम जानते है की एम.ए क्या है ?

M.A. क्या है?
MA का फुल
फॉर्म होता है मास्टर of आर्ट्स होता है.
याने जिन छात्रों ने BA (bachelor of arts) में ग्रेजुएशन पूरा किया है, वो आगे चल
के मास्टर of आर्ट्स में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है.
MA 2 साल का
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. जिसमे कुल 4 सेमिस्टर होते है. एम.ए में आर्ट्स याने
कला से जुड़े विषय पढाए जाते है.
मास्टर of
आर्ट्स कोर्स हिंदी, इंग्लिश एव लोकल भाषा में भी पढाया जाता है. जिसमे आम तौर पर डांस,
फ्लिम, ड्रामा, हिस्ट्री, मीडिया जैसे सब्जेक्ट पढाए जाते है.
MA करने के लिए
छात्र के पास ba ग्रेजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है. MA कोर्स देश के सभी स्टेट एव
यूनिवर्सिटी में मौजूद है.
एम.ए कोर्स डिटेल्स :
Course Name: MA (Master
of Arts)
Course Type: Post
Graduation
Duration: 2 years
Criteria: Graduation
मास्टर ऑफ़ आर्ट करने के लिए कुछ टॉप कॉलेज :
सावित्रीबाई फुले
पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
जवाहरलाल नेहरू
यूनिवर्सिटी, न्यू डेल्ही
Loyola College,
Chennai
Christ University,
Bangalore
हिन्दू कॉलेज, डेल्ही
MA के बाद क्या करे?
MA कोर्स करने
के बाद कई छात्र सोचते है की अब आगे चल के क्या किया जाए. तो चलिए इसके बारे में
भी जानकारी लेते है.
1. एम.ए के बाद
आगे पढाई :
MA कोर्स पूरा
करने के बाद छात्र आगे पढ़ सकते है. और आगे चल के पीएचडी कर सकते है. या फिर वो
M.Phil डिग्री भी कर सकते है.
एम.ए के बाद
डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है. जिसमे
1.फैशन डिजाइनिंग
कोर्स
2. Hotel Management
3.Certificate Courses in Journalism, Mass Media, Event Management, Travel
& Tourism, 4.Fashion & Interior Designing,
5.Animation and Film Studies.
2.MA के बाद
जॉब :
MA के बाद
स्टूडेंट का पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, इसलिए छात्र इसके base पर जॉब भी कर
सकते है. जॉब के अवसर उनको लेक्चरर के तौर पर या फिर ह्यूमन रिसोर्स मेनेजर,
मार्केटिंग मेनेजर, म्यूजिक फील्ड और सोशल वर्कर इसमें हो सकते है.
3.MA के बाद
गवर्नमेंट जॉब के लिए एग्जाम की तैयारी:
जिन छात्रों को
गवर्मेंट जॉब में रूचि है, वो पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी इनकी तैयारी कर सकते है,
जैसे UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन), रेल्वे जॉब्स आदि.
तो ये थी MA कोर्स से जुडी कुछ बेसिक जानकारी, अब जानते
है कुछ बेसिक सवालो के जवाब जो छात्रों के मन में अक्सर आते है.
1.MA Full form in Hindi
–MA का फुल फॉर्म क्या है?
-> MA का
फुल फॉर्म है Master of Arts
2.MA कितने साल
का कोर्स है?
-> 2 साल का
जिसमे 4 सेमिस्टर होते है.
3. क्या MA
IGNOU से कर सकते है?
-> जी हा ma
कोर्स इन्धिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से कर सकते है.
4.क्या ma
कोर्स के साथ कोई और एक्सटर्नल कोर्स कर सकते है.
-> जी हा
बिलकुल कर सकते है. ma के साथ साथ और दूसरा कोर्स भी आप एक्सटर्नल या फिर प्राइवेट
इंस्टिट्यूट से कर सकते है.
5.किस विषय में
ma कर सकते है.
-> वो छात्र
पर निर्भर है जैसे
M.A (Distance
Education)
M.A (Economics)
M.A (Education)
M.A (English)
M.A (Hindi)
M.A (History)
M.A in Psychology
M.A in Social
Anthropology
M.A (Rural
Development)
M.A (Sociology)
M.A (Sri Aurobindo
Studies)
M.A (Tourism
Management)
M.A in Labour and
Development
M.A (Public
Administration)
M.A (Philosophy)
M.A (Political
Science)
M.A (Public Policy)
अगर एम.ए.
कोर्स से जुडा कोई सवाल आप के मन में है तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है.
मैंने MA Philosophy बिषय ले कर किया है. आगे क्या करूँ समझ में नहीं आ रहा है आगे की पढ़ाई के बारे में कुछ बतायें जिससे अच्छा जॉब मिल सके
ReplyDelete@MA ke base par aapko kayi sare job mil jayenge. Aap online search kariye.
DeleteMe avi Hindi sub me MA Kar rehihu.uske bad Kya Karna chahiye or MA ke bad or Kya crouse hai.
ReplyDelete@MA ke bad kya kya course hai wahi aapko upar bataya hai.
DeleteM.a k sath b.ed complsary hai kiya??m.a krne k bad ya pahle b.ed krna jaruri to nahi h na sir..hum m.a krne k bad phd kr skte h??
ReplyDelete@MA ke sath B.ed compulsory nahi hai.
Deleteignou se m.a karne main kitne samay lagta hain.
ReplyDelete@other university jitna hi lagega.
DeletePhd kese kare
ReplyDelete@Rajnish,
DeletePh.d Kaise Kare
Man lo main ne MA previous 2018 me kar liya hai to main MA final kab tak kar skta hun 3 or five years
ReplyDelete@MA three year me complete hota hai.
Deleteमैंने समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री किया (2015-17)। अब आगे क्या करूं समझ नही आ रहा है Frustration में जी रहा हूँ कृपा मार्ग दर्शन करें🙏
ReplyDelete@Kumar,
DeleteFrustration se kuch nahi hoga, ek to Job kariye (Master degree complete hai, uske base par job dekhiye), ya Phir ho sake to khud ka business.
MA Urdu 2019 k paper de Chuka hu or 60%se opar. hi number aaeynge ab me PHD krnea k liye Kia kroun or kin books se tyyari krun Kia NET pass karna hoga
ReplyDeletePlease advice to me quickly.
@P.Hd Ke Bare me Details Jankari yaha se read kare
DeleteB.ed.k baad tet jaruri h to kya M.A. k baad bhi koi test hota h teaching k liye
ReplyDelete@Ha TET deni padegi.
DeleteI wanted to be a university professor so after ma what can i do
ReplyDelete@Aapko National Eligibility Test (NET) Deni Padegi.
Deleteafter ma i will found new course and diploma so you suggested me
ReplyDeleteDouble m.a. karsakte hai
ReplyDeleteHello sir maine M.A Hindi subject se Kiya hai aur main handicapped student hu. mein government job karna chahta huin, please sir bataen ki mujhe kis government job ke liye apply karna chahiye, kahin per aapko koi handicap government job karte mila ho M.A based par. Please sir bataen
ReplyDelete@Inder,
ReplyDeleteJitne bhi Government job jo Graduation Base Par hai, unke liye aap aaply kar sakte hai. Usme Handicap ke liye alag vacant seat hoti hai.
B.com ke baad ma kar sakte hai
ReplyDeleteSir m MA and b.ed ek saath kar sakti hu kya
ReplyDelete