15 August Speech in Hindi - 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण


दोस्तों आज हम आपके साथ 15 अगस्त का स्पीच शेयर कर रहे है | जिसका उपयोग आप अपने स्कूल, महाविद्यालय में कर सकते है |
15 August Speech in Hindi
15 August Speech in Hindi

15 August Speech in Hindi for students, teachers इसका इस्तमाल कर सकते है | 15 अगस्त भारत के हमारे देश के स्वतंत्रता दिवस का दिन है। उसी दिन, भारत अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हो गया। यही कारण है कि 15 अगस्त को, हम उत्साह और खुशी के साथ भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।

यह भारत में एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, 15 अगस्त को, स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, ऐतिहासिक स्थानों और कुछ सार्वजनिक स्थानों में ध्वज फडकाया जाता है |

15 August Speech in Hindi

उपस्थित सज्जनो, शिक्षकगण और मेरे सहपाठियो! आज 15 अगस्त के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे कुछ कहने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए मैं आपसभी का आभारी हूँ।
हम हर साल इस दिन अपने देश की आजादी का उत्सव मनाते हैं। दो-ढाई सौ सालों की लम्बी ग़ुलामी से आज़ादी पाने में हमारे देश के लाखों लोगों की जानें गई हैं।
भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई शहीदों की कुर्बानी देकर हमारे देश को 1947 में आजादी मिल पाई।

“कहनी है एक बात हमें इस देश के पहरेदारों से।
सम्भल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।“

बाहर के दुश्मन से ज़्यादा खतरनाक घर में बैठा गद्दार होता है। देश की स्वतंत्रताको नीलाम करने के हजारों प्रयत्न होते रहे हैं। आज इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमसब यह प्रण लें कि हम देश और इसकी एक अरब से अधिक जनता की स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा किसी भी कीमत पर करेंगे।


इतना बोलते हुए मै अपना भाषण यही समाप्त करता हु । आपने मुझे यहाँ बोलने का अवसर दिया इसके लिए आप सभी का मै तहे दिल से धन्यवाद करता हु !

जय हिन्द, जय भारत !

Also Read:

Tags:
#15 august speech in english, marathi #swatantrata diwas in hindi #15 August Independence Day in Hindi | Independence Day (Swatantrata Diwas) Speech

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: