Whatsapp Group से लेफ्ट कैसे होते है?


अगर आप whatsapp का इस्तमाल करते है, तो आपके पास भी कई whatsapp ग्रुप होंगे | जिसमे आपके फ्रेंड्स ने आपको ऐड किया होगा

Whatsapp Group से लेफ्ट कैसे होते है?

लेकिन कई बार क्या होता है, ग्रुप में वही मेसेज दोबारा दोबारा आते है, एसे में हम सोचते है की मुझे अब whatsapp ग्रुप से भाहर निकलना है | तो इसलिए आज हम आपको बताएँगे की Whatsapp Group से Left कैसे होते है? How to leave a whatsapp group

Whatsapp Group से लेफ्ट कैसे होते है?

दोस्तों हम जब whatsapp इस्तमाल करते है, तब हमारे दोस्त whatsapp ग्रुप बनाते है, और उसमें हमारा नंबर add कर देते है |

लेकिन हमारी सुविधा के लिए 1,2 या फिर 3 whatsapp ग्रुप सही है | लेकिन वही अगर आपको 15, 20 ग्रुप में add कर दिया जाए तो आप उस ग्रुप से परेशान हो जाते है, और उसको ग्रुप को छोड़ देने की ठान लेते है |
तो आज हम आपको इस पोस्ट में यही जानकारी देने वाले है की whatsapp group se left kaise hote hai

आपको जिस भी ग्रुप से बाहर निकलना है, उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1:
सबसे पहले अपना मोबाइल में whatsapp ग्रुप को ओपन करे, जिसको आप लेफ्ट करना चाहते है |

Step 2:
ग्रुप को ओपन करने के बाद आपको जो ऊपर ग्रुप का नाम दिखाई देता है, उसपर क्लिक करना है |
Group ke naam par click kare

Step 3 :
अब आपको ग्रुप की पुरी डिटेल्स दिखाई देगी जैसे ग्रुप किसने और कब बनाया, उसके मेम्बर की लिस्ट और उनके नंबर, आपको उमसे निचे आना है | वहा पर आपको आप्शन दिखाई देगा Exit Group उस आप्शन पर क्लिक कर दे |
Whatsapp group se left kaise hote hai

इस तरह आप सिंपल उस ग्रुप से exit हो जायेगे याने आप Whatsapp Group से Left हो जायेंगे | इस प्रकार आप किसी भी अन्य ग्रुप से लेफ्ट होना चाहते है तो उसके लिए भी आपको ऊपर दी गयी सभी स्टेप फिर से फॉलो करनी होगी |


Whatsapp Related Other Articles:


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: