Zip File और RAR फाइल में पासवर्ड कैसे लगाए: आज इस इन्टरनेट के दौर में हमारा data कितना महत्वपूर्ण है, हम सभी जानते है | इसलिए हम अपने निजी डाटा को पासवर्ड लगाकर सेव कर देते है |
zip file me password kaise lagaye |
लेकिन इसके लिए
कंप्यूटर में हमे अलग से folder lock नाम का सॉफ्टवेयर लेना
पड़ता है |
लेकिन आज हम आपको एक दूसरा तरीका बताने वाले है, जिससे आप अपने computer, laptop से ही किसी भी
फाइल,
फोल्डर को lock, password लगा सकते है |
और यह हम Zip File , RAR
File के माध्यम से करने वाले है | इससे पहले थोडा जान ले की रार, ज़िप फाइल क्या
होती है ?
what is rar file in hindi?
RAR file (फुल फॉर्म Roshal Archive Compressed file) यह एक compressed file,
or data container, होता है, जिसमे एक या अधिक फाइल और फोल्डर हो सकते है | इसको खोलने के लिए WINRAR सॉफ्टवेयर का इस्तमाल
किया जाता है |
what is winzip in hindi?
ज़िप फ़ाइल एक archive होता है, जिसमे फाइल को compress किया जाता है, जिससे डाटा की साइज़ कम हो जाए | एक ज़िप फ़ाइल में एक या अधिक फाइलें या directories हो सकती हैं जो compress होती है | तो इन Zip File और RAR file को पासवर्ड कैसे लगाया जाता है यह जानते है |
Zip file, RAR file ko Password Kaise Lagaye?
Computer में अपने फाइल, फोल्डर को zip, rar फॉर्मेट
में कन्वर्ट करके हम उसको password लगा सकते है | लेकिन इसके
लिए कंप्यूटर में winrar नाम का सॉफ्टवेयर होना जरुरी है |
WINRAR सॉफ्टवेयर
को गूगल पर सर्च कर के पहले कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले | इनस्टॉल करने के बाद
उसको खोले | निचे दी गई स्टेप फॉलो करे |
स्टेप 1:
WinRar software इनस्टॉल करने के बाद आपको जितनी फाइल, फोल्डर को पासवर्ड लगाना है, उसको
एक नए फोल्डर में लाकर पेस्ट कर दे |
स्टेप 2:
अब उस फोल्डर
पर राईट क्लिक करे, आपको Add to archive आप्शन पर क्लिक करे |
स्टेप 3:
अब आपको archive format चुने जैसे RAR,
RAR5, ZIP और निचे set password पर क्लिक करे |
स्टेप 4:
एक और पॉप अप
विंडो खुलेगी, जिसमे आपको पासवर्ड सेट करना है और OK पर क्लिक करना है | अब आपको
फाइल compress होनी शुरू हो जाएगी | फाइल साइज़ पर निर्भर है, की compress होने की
इसको कितना टाइम लगेगा |
फाइल compress
होने के बाद आपके फाइल को पासवर्ड लग चूका है, आपको जब उसको ओपन करना है, तब आपको
सेट किया हुआ पासवर्ड डालना होगा |
फाइल को ओपन
करने के लिए आपको उसको पहले extract करना पड़ेगा, जिसके लिए winrar सॉफ्टवेयर का ही
इस्तमाल करना होगा |
Similar Articles:
0 Comments: