Download CSC Certificate - csc प्रमाणपत्र कैसे निकाले, डाउनलोड करे


How to download digital seva csc certificate: दोस्तों अगर आप एक csc चालक VLE है, तो आपके पास अपने csc सेण्टर का CSC Certificate होना बेहत जरुरी है | 

Download CSC Certificate

अगर आपके पास CSC Certificate नहीं है, तो इसको कैसे डाउनलोड किया जाता है, इसके बारे में यहाँ इस पोस्ट में आपको बताया गया है |

CSC Certificate क्या होता है? यह जरुरी क्यों है ?

बहुत से नए VLE होंगे जिनको csc सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी नहीं है | जो कोइ VLE भाई CSC सेण्टर चलाता है, या फिर नया रजिस्ट्रेशन किया है, उनके पास अगर csc सर्टिफिकेट नहीं है, तो उनको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना पड़ेगा | इस सर्टिफिकेट का फायदा यह होता है की, इससे यह साबित होता है की आप legally एक VLE है, और आप एक अधिकारिक CSC सेण्टर चला रहे है |

लेकिन अगर आपके पास csc सर्टिफिकेट नहीं तो घबराने की जरुरत नहीं है, हम आपको बताने वाले है की अपना CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड किया जाता है |

How to Download Digital Seva CSC Certificate

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना CSC सेण्टर होना जरुरी है | याने आप खुद एक VLE है, तभी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है |
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास Mantra, Morpho में से कोई एक बायोमेट्रिक डिवाइस होनी जरुरी है |

साथ ही VLE को अपना सेण्टर (CSC ID ) नंबर होना जरुरी है |और रजिस्टर ईमेल एड्रेस जो csc का रजिस्ट्रेशन करते समय दिया गया है |

कैसे करे csc सर्टिफिकेट डाउनलोड :

step 1 :
सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ इस वेबसाइट को अपने वेब ब्राउज़र में ओपन करे |

step 2 :
वेबसाइट को ओपन करने के बाद My Account पर क्लिक करना होगा |


step 3:
उसके बाद अपना CSC ID डाले निचे दिया हुआ captcha code डालकर टर्म को accept करे और Submit पर क्लिक कर दे |
csc सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

step 4:
अब आपके रजिस्टर ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा जिसको निचे डालकर captcha code डालके validate करना है :
वेरीफाई ईमेल

step 5:
validate करने के बाद अब VLE को अपना आधार नंबर वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए उसके कंप्यूटर को कोई भी Mantra, Morpho डिवाइस कनेक्ट होनी जरुरी है | आधार वेरीफाई करने के लिए सिर्फ फिंगरप्रिंट आप्शन ही वर्क करेगा | VLE को अपना आधार फिंगर लगाकर वेरीफाई करना है |
वेरीफाई आधार


step 6:
आधार वेरीफाई करने के बाद VLE के सामने उसका अकाउंट जिसमे सारी डिटेल्स शो होगी | उसमे Certificate का आप्शन होगा, उसपर क्लिक करना है | 

Also Read :
Digimail Ka Password Kaise Forgot Kare
CSC Center के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

डाउनलोड सर्टिफिकेट

क्लिक करते ही, सर्टिफिकेट दिखाई देगा, अब सर्टिफिकेट की कलर प्रिंट निकाल ले | प्रिंट निकालकर उसको अपने csc सेण्टर में लगा दे |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: