SBI E-Mudra Loan Application : एसबीआई ई-मुद्रा लोन आवेदन

 SBI E-Mudra Loan, E-Mudra Loan Application Process, SBI e-Mudra / PM-SVANidhi Loan | SBI Emudra Svanidhi Loan ऑनलाइन शुरू हो गया है |

E-Mudra Loan Application Process
E-Mudra Loan Application

इस योजना के तहत जो छोटे उद्दमी है | छोटे Businessmen है, वह इस योजना के तहत 50000 से लेकर 1 लाख तक का loan प्राप्त कर सकते है | तो इसके लिए क्या प्रोसेस है, उसके बारे में आपको जानकारी देने वाले है |

इस योजना में तहत अगर आपके सभी document में पुरे है, तो तुरंत आपके saving /current account में loan अमाउंट credit हो जाती है | इसके लिए नाही हमे बैंक में जाना है, और नाही कोई चीज़, property गिरवी रखनी है |

SBI E-Mudra Loan के तहत आपको तुरंत 50000 का loan मिल सकता है | लेकिन उसके लिए आपको कोण कोण से document जरूरी है, इसकी जानकारी लेना जरुरी है | तो चलिए जानते है | आपके पास SBI का Current या फिर Saving अकाउंट होना चाहिए | Account 6 महीने पुराना होना चाहिए | उस पर पिछले 6 महीने में अच्छे Transaction होना जरूरी है | आपके पास कोई और अन्य Loan नहीं होना चाहिए | आपने पहले अगर कोई loan लिया है, तो उसके EMI time से Pay किए होने चाहिए |

अगर EMI Bounce हुए है तो आपका Cibil Score ख़राब होगा | जिसकी वजह से आपको loan नहीं मिलेगा |

इसमें जो loan मिलेगा उसको आपको 9% Interest rate पे करना पड़ेगा | जिसको हमे 5 साल में repay करना होगा | जिसका हमे monthly EMI पे करना होगा | अगर आप loan लेते है, वो हमे इसको ऑनलाइन उसी बैंक account से repay करना है,जो हम ने ऑनलाइन loan अप्लाई करते समय दिया था |

ई-मुद्रा की विशेषताएं: SBI e-Mudra / PM-SVANidhi Loan

i. लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.

ii. एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.

iii. अधिकतम ऋण पात्रता राशि रुपये 1.00 लाख.

iv. अधिकतम ऋण अवधि - 5 वर्ष.

v. बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता.

vi. रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा.

SBI Loan Application Required Documents: ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज

i. बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण.

ii. व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता).

iii. यूआईडीएआई आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए).

iv. जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक).

v. अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे:जीएसटीएन (GSTIN) एवं उद्योग आधार.दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं).

Step by Step Process

1.कृपया एंटर करें या ड्रॉप डाउन मेनू से चयन कर आवेदन फॉर्म भरें।

2.यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए कृपया आधार नंबर उपलब्ध कराएं (यूजर सुनिश्चित करे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से (ओटीपी के लिए) लिंक है), क्योंकि ई-केवाईसी में ओटीपी प्रमाणीकरण से प्रोसेसिंग एवं संवितरण के लिए ई-साइन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।

3.रु.50,000 से रु.1 लाख के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।

 सूचना:

अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB.

SBI E-Mudra Loan Online Application Step by Step Process: sbi e mudra loan apply online 50,000 loan

Step 1:

सबसे पहले आपको SBI ईमुद्रा loan की वेबसाइट को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोंलना है |

https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra

Step 2:

वेबसाइट खोलने के बाद URL ठीक से चेक कर ले | उसके बाद आपको Processed for e-mudra पर क्लिक करना होगा |

Step 3:

आपको फिर इस योजना के उद्देश और जरुरी डॉक्यूमेंट की जानकारी शो होगी | उसके निचे OK पर क्लिक करे |

Step 4:

OK पे क्लिक करते ही, फिर आपको भाषा सेलेक्ट करनी है भाषा सेलेक्ट करने के बाद Processed पर क्लिक करे |

Step 5:

उसके बाद Emudra का ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा | उसमे हमारे बैंक अकाउंट से जो Mobile Number लिंक है, उसको डालना होगा और Verify पर क्लिक करना है | फिर उस मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालकर वेरीफाई कर दे |

Step 6:

 Are you ready to share Aadhaar Details: Yes or No

उसके बाद आपको अपना aadhar number डालना होगा | आधार को मोबाइल नंबर लिंक होना बेहत जरूरी है, तभी आपके आधार नंबर डालने मोबाइल पर OTP आएगा | आधार नंबर डाले और OTP से वेरीफाई कर ले |

Step 7:

SBI Saving /Current Account number डाले |

Step 8 :

Required Loan Amount (in Rs.) इसमें आपक रु.50000 अमाउंट डालनी है और processed पर क्लीक करना होगा |

SBI E-Mudra Loan Application

अगर आप ऊपर दिए गए सभी Document और सिबिल स्कोर सही है, आपकी KYC complete है तो ही आपका फॉर्म आगे बढेगा नहीं तो तो आपको निचे की तरह मेसेज शो होगा |

Sorry!

Aadhaar not linked with mobile number update your Aadhaar details with mobile number and apply again.

 

Sorry!

Please Visit your home branch and update your PAN or Voter id in your bank account and apply again.


Sorry!

Sorry! You are not eligible for online E-mudra. Kindly visit concerned SBI Branch for further details.

 

 

 

अगर आपको भी इस प्रकार का error message आ रहा है तो आपको अपनी बैंक KYC पूरी करनी होगी |

Step 9 :

Personal Details

Pan Number: अपना पैन नंबर डाले

Academic Qualification: आपने कितनी पढाई की है वो डाले

Home Ownership: घर खुद का या रेंट का है वो डाले

Monthly Income (RS): महीने की इनकम डाले

Number of Dependent member is the family: आपने फॅमिली मेम्बर डाले

Mudra loan Pan details


निचे कम्युनिटी डिटेल्स डाले जैसे अपनी caste और processed पे क्लिक करे |

Step 10 :

उसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने Business Details देनी होगी |  

Business details


जैसे Business name , Business start date, experience in line of trade business डिटेल्स डाले और बिज़नस का एड्रेस डाले |

sbi swnidhi loan


Type of Business: Manufacturing, Services, Trading

Details of Your Activity: 150 Character में अपने बिज़नस की जानकारी डाले

Owned/Rented Business Premises: Business खुद की जहग पर है या रेंट की

Regulated with government authorities: (GST, gram Panchayat, Udyog Aadhaar) अगर दूकान का कोई उद्योग आधार है तो यहाँ डाले |

Business Sales/ Account Details:

Monthly Average Sales During Last 12 Month or Less (RS) : यहाँ पर आपके बिज़नस का पिछले 1 साल का average सेल डालना होगा |

Sales Credited to Business/SB Account (Rs) : जो आपने सेल किया है, उसका कितना amount आपके Business/SB Account में आता है वो अमाउंट डाले

Business details sbi mudra loan

Business Account no: Change the account if business account is different

Bank Name :

Branch Name :

Branch Address:

ऑटोमाटिक आ जायेगा फिर सबमिट पे क्लिक करे |

 Step 11:

अब आपने स्क्रीन पर आपका loan amount उसका rate of interest उसका tenture और EMI शो होगा | अब निचे terms and conditions Accept करे और Processed to Esign पे क्लिक करे |

processed for esign


Step 12:

अब emudra का फॉर्म आपने सामने खुलेगा उसको ठीक से पढ़ ले और डाउनलोड कर ले | उसके बाजु में आपको आधार नंबर E-signature के लिए डालना होगा और आधार पर जो नंबर है वो डाले |

उसके बाद OTP आएगा उसको डालकर वेरीफाई कर ले |

sbi emudra loan application form


Step 13:

Thank you

Acceptance of terms and condition has been completed successfully by using your Aadhaar Credential Please click on processed.

processed


Processed पे क्लीक करे |अब आपको थोडा वेट करना होगा |

Step 14:

congratulation


finally आपको congratulation के मेसेज शो होगा | आपका loan अमाउंट आपके बैंक में मील गया है | तो इस प्रकार हम सिंपल step को फॉलो कर के SBI E-Mudra Loan प्राप्त कर सकते है |

अगर इसमें आपको कोई प्रॉब्लम आरही है तो आप निचे हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: