Breaking News: क्रिप्टो करेंसी पर भारत सरकार का बड़ा फैसला | Indian Government On Cryptocurrency
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और इससे संबंधित मुद्दों पर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक महत्वपूर्ण बैठक की जिस में कई बातो पर चर्चा की गई |
चर्चा हुई कि अनियंत्रित Crypto बाजार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और टेरर
फंडिंग (Terror Funding) का जरिया नहीं बनने दिया जा सकता है
| इसलिए क्या इसपर रोक लगाई जाए या फिर इसको legal
tender घोषित कर दिया जाए इसके बारे में चर्चा की जाएगी |
क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने के
लिए सरकार ने ‘क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी
बिल, 2021’ के नाम से एक बिल पेश करने
का प्रस्ताव दिया है | इस बिल में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency
Bill) में क्या होगा इसपर अभी भी क्लेअरिटी नहीं है |
कई एक्सपर्ट का मानना है, की Cryptocurrency पर पूरी तरह से बैन लगाना संभव नहीं है | इसलिए इसपर चर्चा होकर ही इसपर
कुछ ठोस बिल लाया जाएगा |
मोदी on
cryptocurrency
मोदी जि ने हाल ही में cryptocurrency को लेकर काफी चिंता जताई है | उनोने कहा की इसके
जरिए
अनियंत्रित क्रिप्टो बाजार धनशोधन और
आतंकी फंडिंग का प्रमुख जरिया बन सकता है| छोटे निवेशको को इसमें
फसाया जा सकता है |
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे ?
नए युवा इसमें फस सकते है | हालांकि,
इसे सोने, शेयर और बॉन्ड जैसी संपत्तियों के
रूप मान्यता दी जा सकती है |
सबसे अच्छी क्रिप्टो
करेंसी कौन सी है?
बिटकॉइन आज तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला क्रिप्टोकरेंसी है। जिसने २०१५ में बिटकॉइन में invest किया था, वह आज लखपति बना गया होगा | लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत ज्यादा होती है |
बिटकॉइन भारत में लीगल है या नहीं ?
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
बहुत सी Crypto currency है, जो आपको सबसे कम दामो में मील जाएगी जिसमे कुछ निचे दी गई Crypto
currency आती है |
XLM L 26.35 INR (Date 19/11/2021)
WAX Coin: 6.60 INR (Date
19/11/2021)
FUN Coin: 1.48 INR (Date
19/11/2021)
क्रिप्टो के सबसे
ज्यादा निवेशक
भारत
10.07 करोड़
अमेरिका
2.74 करोड़
रूस
1.74 करोड़
नाइजीरिया
1.30 करोड़
0 Comments: