Chutti Ke Liye Application in Hindi
Chutti ke liye application in Hindi, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | दोस्तों आज हम यहाँ पर स्कूल, कॉलेज
से अगर आप छुट्टी पाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन
जिसे हम प्राथना पत्र कहते है, वो लिखना पड़ता है |
Chutti ke liye application in
Hindi लिखना है तो उसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा |
जिसमे आपको यह बताना है की आपको छुट्टी किसलिए चाहिए | और छुट्टी कितने दिन के लिए
चाहिए |
अगर यह सब बाते आप पहले से तय कर लेते है तो
आपको छुट्टी के लिए आवेदन करने में ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होगी | तो चलिए
इसका एक फॉर्मेट देखते है |
Chutti Ke Liye Application in Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
माध्यमिक विद्यालय ( विद्यालय का नाम)
मुंबई , ( विद्यालय का पता)
विषय – विद्यालय से अवकाश
हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय / महोदया,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9 वीं का विद्यार्थी हूं
| दिनांक 16.04.2023 से 19.04.2023 तक विद्यालय से अवकाश(छुट्टी) चाहिए | क्योंकि मुझे बहुत तेज बुखार है मुझे
डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं दो-तीन दिन घर पर रहकर ही आराम करूं,
( यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते आपका जो भी कारण है वो आपको लिख
देना है जैसे : मेरे भाई की शादी है | घर में किसी की मौत हो गई है |) इन दिनों
में स्कूल की जो भी पढाई होगी वो मै वो बाद में पूरा कर लूँगा | इसलिए आप मुझे अवकाश
देने की कृपा करें.
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अपना पूरा नाम
कक्षा – 9
अपना रोल नंबर – 20
तो इस प्रकार आप अपने स्कूल, कॉलेज के लिए
छुट्टी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आपको Chutti ke liye application in Hindi इसमें कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है |
यह भी पढ़े :
बैंक
अकाउंट बंद करने के लिए मेनेजर को एप्लीकेशन
0 Comments: