Dream
11 Backup Rules in Hindi: dream11 backup rules in Hindi, dream11
में जो नया बैकअप रूल आया है, उसके बारे में आज हम जानकरी लेने वाले है | आईपीएल
याने इंडियन प्रिमियर लीग में आप लोगो ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर खेला होगा या फिर
खेल रहे होंगे | लेकिन क्या आप उसमे जो नया Backup Rule आया
है, उसके बारे में जानकारी रखते है? अगर नहीं तो चलिए इसके बारे में जानते है |
Dream 11 Backup Rules In Hindi
ड्रीम11 एक fantasy एप्लीकेशन है, जहा लोग अपने सपोर्ट नॉलेज का इस्तमाल
कर के यहाँ पर मैच खेलते है | और ड्रीम 11 पॉइंट सिस्टम के
अनुसार यहाँ लोग रियल कैश प्राप्त करते है | अगर आपने अभी तक
ड्रीम 11 इनस्टॉल नहीं किया है, तो आप यहां से ड्रीम 11 डाउनलोड कर सकते
है | और हमारा dream11 referral
code : COMPU30LM इस्तमाल करते है
तो आपको रूपए 6000 तक बोनस प्राप्त कर सकते है |
अब
आप यह तो जानते है की ड्रीम 11 हमे 11 प्लेयर चुनने होते है | जिसमे लाइन अप आने
के बाद आप इनको 30 मिनट पहले बदल सकते है | अगर आपका चुना हुआ कोई प्लेयर प्लेइंग
में नहीं है तो आप उसको 30 मिनट पहले बदल सकते है | लेकिन अगर आप किसी कारण वश
फील्डर चेंज करना भूल गए तो आपको वो प्लेयर खेल नहीं रहा होता, और उससे आपकी ड्रीम
11 टीम हार जाती है | तो इसको ही हल करने के लिए ड्रीम 11 ने Dream
11 Backup Rules लाया है |
Dream 11 Backup Rules In Hindi
अगर
आप कभी लाइन अप आने के बाद टीम एडिट करना भूल जाते है तो आपको यह बैकअप रूल बहुत
काम आने वाला है | बैकअप रुल के तहत आपके जो फील्डर नहीं खेल रहे वो बैकअप फील्डर
से रिप्लेस हो जायेंगे |
Things
to remember: बैकअप के तौर पर आप सिर्फ 4 प्लेयर add कर सकते है |
बैकअप प्लेयर सिर्फ उन प्लेयर की जगह रिप्लेस होंगे जो प्लेयर unannounced या फिर substitute किए गए हो
|मैच डेडलाइन होते की बैकअप प्लेयर रिप्लेस किए जायेंगे |
- Add up to 4 Backups to your team and assign a priority order.
- Fantasy points for only 11 players (who feature in your final team) will be added for every match
- Backups can only replace unannounced and substitute players
- Backups can only replace players if team creation rules are followed
- All replacements happen at match deadline (as per lineup details provided by 3rd party partners)
- Note: Backups are NOT the same as the Impact Players.
Dream11 Backup Rules System How it works:
बैकअप
खिलाड़ी आपकी टीम में अघोषित (not playing) और substitute खिलाड़ियों को बदलने में मदद करते हैं। यह आपके द्वारा सेट किए गए
प्राथमिकता क्रम के अनुसार होता है, यानी B1 (प्रथम) > B2 > B3
> B4 (अंतिम)।
आपकी
टीम के किन खिलाड़ियों को बदला जा सकता है?
केवल
अघोषित और substitute खिलाड़ी replace के लिए पात्र हैं |
खिलाड़ियों
को किस क्रम में बदला जाएगा?
यदि
कई खिलाड़ी Replace के योग्य हैं, तो बैकअप उन्हें निम्नलिखित क्रम में बदल देगा:
Unannounced कप्तान
Unannounced उप कप्तान
अन्य
Unannounced खिलाड़ी*
Substitute कप्तान
Substitute उप कप्तान
अन्य
Substitute खिलाड़ी*
* आपकी टीम के उच्चतम क्रेडिट वाले खिलाड़ियों को पहले बदला जाएगा
*
आपकी टीम में समान क्रेडिट वाले एक से अधिक खिलाड़ियों के लिए,
वर्णानुक्रम में पहले आने वाले खिलाड़ी को पहले बदल दिया जाता है। C
या VC की जगह लेने वाले बैकअप, नए C या VC बन जाएंगे |
How to add Backups to your team?
Once
you've created your team, add Backups from the My Teams screen
- ड्रीम 11 को ओपन करे |
- कोई भी एक मैच चुने जो आप खेलना चाहते है |
- Create Team पर क्लिक करे |
- अब अपने 11 प्लेयर चुने |
- कप्तान और वाईस कप्तान चुने और save कर दे |
- अब My Team पर क्लिक करे और Add upto 4 backup in in your team पर क्लिक करे |
- B1,B2,B3,B4 में प्लेयर चुने जो आपको लगता है की अगर आपके 11 प्लेयर में से कोई नहीं खेलेगा तो इन 4 प्लेयर में से प्लेयर उनकी जगह ले लेगे अब Save पर क्लिक कर दे |
तो
अगर आप भी Dream 11 Backup Rules In Hindi समझ गए
है तो उस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | और उनको भी ड्रीम 11 का बैकअप
रूल समझने में मदद करे |
Also Read:
Dream11 par 1st first rank kaise laye
Tags:
Dream 11 Backup Rules In Hindi
Backup Player in Dream11
Backup Player Points in Dream11
Dream11 Dream11 Backup Players Rule
Dream11 New Rules Dream11 Point Rules
Dream11 Point System Dream11 Rules
आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 ड्रीम 11
ड्रीम 11 बैकअप प्लेयर नियम
ड्रीम 11 में बैकअप प्लेयर पॉइंट
0 Comments: