आज हमे हर कही
पर wifi का नेटवर्क मिल जाता है. हम कंप्यूटर, मोबाइल में अपने दोस्तों के साथ
wifi से इन्टरनेट share करते है. लेकिन
कभी कभी क्या हो जाता है, जब हम कंप्यूटर, से किसी wifi नेटवर्क से connected हो
जाते है, तब हमे पासवर्ड डालना पड़ता है, कई बार हम ये पासवर्ड भूल जाते है.
एंड्राइड
मोबाइल में भी सेम यही प्रॉब्लम हो जाता है, जब हम wifi से अपने किसी फ्रेंड के
साथ कनेक्ट हो जाते है और बाद में हम उसका पासवर्ड भूल जाते है.
तो आज हम यहाँ
पे जानेगे की किसी भी connected wifi का पासवर्ड कैसे पता करे.
कंप्यूटर में connected wifi का पासवर्ड कैसे पता करे?
१.
Network & Sharing Center से पासवर्ड पता करे:
अगर कभी आपने
अपना लैपटॉप, या कंप्यूटर किसी wifi नेटवर्क से कनेक्ट किया होगा, और आप उसका
पासवर्ड भूल गए होंगे तो इस method से आप वो रिकवर याने पता कर सकते है.
१. टास्कबार
पर जो network का symbol है, वहां पे जाये.
2. अब उस symbol
पे राईट क्लिक करे. Network & Sharing Center पे क्लिक करे.
३. manage
wireless network पर क्लिक करे.
४. आपके सामने
सरे wifi नेटवर्क की लिस्ट दिखाई देगी.
5. अब उसमे से
जिस wifi का हमे पासवर्ड पता करना है उसपर राईट क्लिक करे.
6. फिर security
tab पे क्लिक करे. निचे network security key में हमे wifi का पासवर्ड मिल जायेगा.
लेकिन उससे पहले निचे show character पर टिक मार्क करे. आपको पासवर्ड दिखाई देगा.
ये प्रोसीजर
हम windows ७, ८, 10 इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में फॉलो करके connected wifi का
पासवर्ड पता कर सकते है.
2. Command Prompt से पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर हम चाहे
तो कंप्यूटर में कमांड प्रोम्प्ट से wifi पासवर्ड पता कर सकते है.
१. Start -> All Program -> Accessories
-> Start Command Prompt -> पे क्लिक करे. या
फिर कीबोर्ड से Win+ R प्रेस करे और उसमे CMD डालकर इंटर करदे.
2. अब हमे
सबसे पहले हम कितने wifi नेटवर्क से connected है या पता करना है. उसके लिए कमांड
प्रोम्प्ट में निचे की कमांड डाले.
netsh wlan show
profile
अब आपके सामने
सारे wifi नेटवर्क की लिस्ट होगी जो हमने कभी कनेक्ट किये थे.
हमे जिस
नेटवर्क का पासवर्ड चाहिए उसका name ध्यान में रखे.
३. अब कमांड प्रोम्प्ट
में निचे की कमांड डाले:
netsh wlan show
profile name= smdmoffice (यहा पे वो name डाले जिसका आपको पासवर्ड
चाहिए) key=clear और इंटर प्रेस करे.
४. प्रोफाइल
के बारे में सारी इनफार्मेशन आपको दिखाई देगी.
निचे key
content में आपको पासवर्ड मिल जायेगा.
३. Android मोबाइल में connected wifi का पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आपने कभी
अपने दोस्तों के साथ अपना मोबाइल कनेक्ट किया होगा और आप उसका पासवर्ड भूल गए है
तो आप इस method से वो पता कर सकते है.
लेकिन ये
method तभी वर्क करेगी अगर आपका मोबाइल rooted हो और मोबाइल में ES File Explorer
एप्लीकेशन इनस्टॉल हो.
तो चलिए जानते
है की कैसे मोबाइल में पासवर्ड पता किया जाता है.
१. ES File Explorer एप्लीकेशन स्टार्ट करे. Device storage में चले
जाये. अब उसमे आपको Data name का folder मिलेगा उसे open करे.
2. Data folder में आपको Misc. name का एक folder मीलेगा उसे open करे misc. folder open करने के बाद उसमे आपको wifi
name का फोल्डर मिलेगा.
३. wifi
फोल्डर को open करे. उसमे आपको wpa_supplicant.conf ये फाइल ढूधनि है. फाइल मिलने के बाद उस फाइल को ES फाइल
एक्स्प्लोर की हेल्प से open करे.
४. अब आपके
सामने बहुत से आप्शन होंगे उनमे से SSID के सामने जितने भी wifi नेटवर्क कनेक्ट
किये थे उनके name होंगे. और PSK में के सामने उनके पासवर्ड मिल जायंगे.
ये प्रोसीजर कुछ
इस तरह है
ES File Explorer-> Device storage-> Data folder -> MISC folder
-> Wifi folder -> wpa_supplicant.conf-> open करे.
Note: ये फाइल आपको तभी मिलेगी अगर आपका मोबाइल रूट किया गया
होगा और उसमे
ES File Explorer एप्लीकेशन इनस्टॉल होगा.
तो इस प्रकार
हम मोबाइल और कंप्यूटर में connected wifi का पासवर्ड पता कर सकते है.
अगर आपको दी
गयी स्टेप्स में कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में बता सकते है.
Owner के परमिशन
बिना wifi नेटवर्क को use करना ये एक illegal प्रोसेस है. इसलिए इससे रिलेटेड आप
कोई भी सवाल न करे.
0 Comments: