Curriculum Vitae (CV) Vs Resume Kya Difference Hota Hai

कई लोग Curriculum vitae और resume को एक ही मानते है, लेकिन इसमें थोडा सा अंतर होता है.
आज भी कई एसे लोग है जो CV और resume को same ही मानते है, लेकिन वो लोग गलत है, CV और resume में काफी difference है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले है.

CV Vs Resume Difference


इसमें जो main और सबसे important difference है वो है, इसकी लम्बाई का वैसे आम तौर पर देखा जाए तो CV और Resume दोनों का job application के लिए ही use होता है.

What is Curriculum vitae?
इसे शोर्ट में CV कहा जाता है. इसमें हमारे experience और skills के बारे में जानकारी दी जाती है.
CV में आम तौर पर academic background डिटेल्स, अगर आपके पास experience details है तो वो,  डिग्री की details, रिसर्च details, और अगर कोई इतर अचीवमेंट हो तो वो भी CV में ऐड की जाती है.

इसमें main जो होता है, वो हमारा एजुकेशनल details होता है. और ये सारी summary हमे 1-2 पेज में ऐड करनी होती है.

CV में आपने education और experience की quick summary होती है.
जो large organization होती है वो तो 1 ही पेज का CV स्वीकार करती है, क्यों की उनके पास application ज्यादा आते है.

Also Read:

CV कब use करे ?
CV का use tab होता है जब हम international, academic, education, scientific,
Medical or research positions के लिए apply कर रहे होते है.
CV क्या क्या लिखे:
इसमें हमे अपना नाम, contact इनफार्मेशन और एजुकेशनल details लिखनी होती है.

What is Resume?
resume में education, work and स्किल की summary होती है. इसमें हम ऑप्शनल सेक्शन भी ऐड कर सकते है, इसमें हम करियर ऑब्जेक्टिव भी ऐड कर सकते है.
Resume ये एक मोस्ट कॉमन document है जब भी हम किसी job को apply करते है तब.
Resume भी 1-2 पेज का हो सकता है, इसमें हम bulleted list का use कर सकते है ताकि resume attractive दिखे.

Difference Between CV & Resume:

Curriculum Vitae
Resume
मैक्सिमम पेज साइज़ 2-3 या उससे भी ज्यादा हो सकती है.
पेज साइज़ 1 या 2 उससे ज्यादा नहीं.
नाम, contact इनफार्मेशन, एजुकेशनल details, experience details, स्किल details etc
नाम, contact इनफार्मेशन, एजुकेशनल details
जब किसी इंटरनेशनल कम्पनी में apply करना है तभी ये दे.
किसी भी job application के लिए दे सकते है.

तो अब आपका जो confusion था की आखिर resume और CV में क्या फर्क होता है वो दूर हो गया होगा.
अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है.

Also Read:


हमारे लेटेस्ट updates पाने के लिए सब्सक्राइब करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले.

साथ ही कीबोर्ड से Ctrl +D  प्रेस करे और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: