Blog Me Right click kaise disable kare. Blog content copy hone se rokhane ke liye right click kaise disable kiya jata hai. हेल्लो,
ब्लॉगर आज हम जानते है की, blog में right click कैसे disable किया जाता है.
जब भी हम new
blog बनाते है, तो उसपर बड़ी मेहनत करते है, और original और unique
content पोस्ट करते है, लेकिन हमे हमेशा यही डर रहता है, की कोई हमारी post को
कॉपी न करे.
अगर आप भी इसी
चिन्ता में डूबे हुए तो इस पोस्ट को आपको जरुर रीड करना चाहिए. इस पोस्ट में मै
आपको बताऊंगा की कैसे हम ब्लॉग में माउस का राईट क्लिक disable कर सकते है.
इसका benefit
ये होगा की कोई चाहकर भी आपकी ब्लॉग पोस्ट को कॉपी नहीं कर पायेगा. और इससे आपका
ब्लॉग secure और content original रहेंगे.
इसके अलावा हम
blog पे text selection को भी disable कर सकते है. उसके लिए आप ये पोस्ट रीड करे.
How to Disable Right Click on Blogger
हमने कई बड़ी
साईट पे देखा होगा की उन साईट पे हम राईट क्लिक नहीं कर सकते है. example के तौर पर sbi की साईट ले
इस साईट पर राईट क्लिक को disable कर दिया गया है.
तो इसी प्रकार
हम ब्लॉग पर भी हम एसा कर सकते है. इसके लिए हमे ब्लॉग में सिर्फ एक स्क्रिप्ट ऐड
करनी है.
निचे दी गयी
स्टेप को फॉलो करे.
Step 1 :
अपने ब्लॉगर
अकाउंट में sign in करे. और ब्लॉग डैशबोर्ड पे चले जाये.
Step 2 :
निचे Layout
में चले जाए.
Step 3 :
अब Add a
Gadget पे क्लिक करे.
Step 4:
HTML/Java
Script gadget सेलेक्ट करे.
Title को वैसे ही रहने दे उसमे कुछ न लिखे. और content मे निचे दिया गया कोड कॉपी कर के
पेस्ट कर दे.
Code Credit: कोड का क्रेडिट उसके ओरिजिनल क्रिएटर/ओनर को जाता है.
Step 5 :
अब setting को
सेव कर दे. और ब्लॉग को व्यू कर के देखे की आपके ब्लॉग पर राईट क्लिक disable हो
गया है या नहीं.
इस तरह हम
अपने ब्लॉग पर राईट क्लिक disable कर के अपने original content को secure कर सकते
है.
ब्लॉग्गिंग से
रिलेटेड हमारी और भी पोस्ट को आप यहाँ से रीड कर सकते है.
तो दोस्तों
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारे लेटेस्ट updates पाने के लिए
subscribe कर सकते है.
0 Comments: