MS-Word क्या है ? MS Word In Hindi. MS Word Kya Hai? माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है. जिसका इस्तमाल हम ऑफिस,
कॉलेज में करते है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस एक ऑफिसियल सॉफ्टवेर है. इसमें कई सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेर होते है. इस
सॉफ्टवेर को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है इसलिए इसको नाम भी इसी तरह से दिया
गया है.
Microsoft
company के owner Bill Gates
जिनके बारे में हर कोई जानता है की वो दुनिया के टॉप मोस्ट अमीरों में गिने जाते है.
MS-Office
में हमे निचे दिए हुए एप्लीकेशन सॉफ्टवेर मिलते है.
1. Word
2. Power
Point
3. Excel
4. Access
5. Outlook
6. One Note
7. Publisher
8. One drive
for business
MS-Word
क्या है? ये कहा कहा इस्तमाल किया जाता है?
माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड का इस्तमाल ऑफिसियल और पर्सनल दोनों तरीको के लिए किया जाता है. इसका इस्तमाल
कॉलेज, स्कूल, ऑफिस, कम्पनी यहाँ पर किया जाता है.
आम तौर
पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तमाल शब्दों पर किया जाता है इसलिए इसको MS-word
नाम दिया गया है.
इसके
जरिये हम एप्लीकेशन लिख सकते है, लेटर लिख सकते है, अपना resume बना सकते है, अपने
कॉलेज, स्कूल के नोट्स इसमें बनाकर इसको अच्छे तरह से फॉर्मेट दे सकते है.
इसपर
हम पेज पर काम करते है जिसमे वर्ड टाइप करना, पैराग्राफ बनाना, उसको एलाइनमेंट सेट
करना.
टाइप किए
हुए वर्ड को प्रिंट करने के लिए सेट करना इन जैसे कई काम हम इसके जरिए कर सकते है.
अगर
आपके टाइप किए गए डाटा में कोई spelling या grammar की mistake हो तो माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड हमे वो बता देता है, जिसको सुधारने के वो हमे suggestion
देता है.
अगर
आपके पास कंपनी का डाटा है और उसमे आपको कुछ find करना है तो हम चुटकियो में find
कर सकते है.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कुछ बेहतरीन फीचर:
1. cut, copy,
paste, text formatting
2. Paragraph
alignment
3. Find &
replace
4. Page color
5. Insert
picture, table, shapes, charts, screenshot etc.
6. Inserting
header, footer, page number.
7. Watermark,
page color, page border
8. Page setup
9. Spelling
& Grammar
10. Zoom in.
आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे शेयर
कर सकते है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंदित कोई भी प्रॉब्लम हो तो वो हमे बताए हम
इसको सोल्व करने की पूरी खोशिस करेंगे.
0 Comments: