फेसबुक अकाउंट (ID) डीएक्टिवेट कैसे करे

फेसबुक दुनिया की 1 नंबर की वेबसाइट है. लेंकिन इस साईट का उपयोग कितनी हद तक करना है ये हम पर निर्भर करता है.
कई लोगो को फेसबुक की लथ लग जाती है. लेकिन इसको सोल्व करने का सबसे अच्छा तरीका है Facebook account को deactivation कर देना.


फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद क्या होगा?

जब आप आपका फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करते है तो

1. बाद में आप जब चाहो तब उसको फिर से एक्टिवेट भी कर सकते है.

2. आपके दोस्त आपका timeline नहीं देख सकेंगे और ना ही फेसबुक पर आपको सर्च कर पाएगे.

3. फेसबुक के सर्वर पर आपका डाटा वैसे को वैसा ही सेव रहेगा आप जब अकाउंट फिर से एक्टिवेट करोगे तो वो आपको वैसा ही मिलेगा.

तो चलिए जानते है , की अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट किया जाता है.

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करे :

स्टेप 1:
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में log in कर ले.

स्टेप 2:
अब हमारे अकाउंट में राईट साइड कॉर्नर में एक ट्रायंगल के चिन्ह पर क्लिक करे फिर निचे setting पर क्लिक करदे जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.

Setting

स्टेप 3:
उसके बाद लेफ्ट कार्नर में security के आप्शन पर क्लिक करे.

security

स्टेप 4:
उसके बाद deactivate your account के सामने edit पर क्लिक करे. उसके बाद निचे deactivate your account पर क्लिक करे.

edit

स्टेप 5:
अब आपको फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने का कारण पूछेगा आपको कोई भी एक रीज़न सेलेक्ट करना होगा.

निचे आप इमेज में देख सकते है की आपको 10 कारन यांने रीज़न में से कोई भी एक सेलेक्ट करना है और डीएक्टिवेट पर क्लिक करदे.

select one reason

स्टेप 6:
फिर से एक बार पॉप उप विंडो खुलेगी उसमे भी डीएक्टिवेट पर क्लिक करे. अब आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है.

deactivate final

नोट :
अगर आपका कोई पेज या फिर फेसबुक ग्रुप है तो वो भी फेसबुक पर सर्च नहीं होगा इसलिए आप अकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले पेज, ग्रुप के लिए किसी और को एडमिन बना सकते है.

अगर आप फेसबुक अकाउंट को permanently डिलीट करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को रीड कर के ये काम कर सकते है.

ये भी रीड करे :
हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: