प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजना

मोदी सरकार की टॉप योजना की लिस्ट. Narendra Modi Yojana List in Hindi. Pradhan Mantri Yojana Schemes, PM Modi Yojana in Hindi.

PM Modi Yojana in Hindi

आज इन्टरनेट काफी आगे बढ़ गया है. इसलिए इन्टरनेट पर हम हर एक जरुरी जानकारी मिल जाती है. आज हम आपको PM नरेंद्र मोदी जी की जितनी भी योजना है उनके बारे में बताने वाले है.

देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार अच्छी से अच्छी योजनाए ला रही है. इन सभी योजना की जानकारी हम सबको होनी चाहिए ताकि इनका लाभ हम भी उठा सके.

प्रधान मंत्री नरेंद मोदी की सभी योजना

1. Make In India-मेक इन इंडिया
भारत में भी युवाओ को जॉब मिल सके,काम मिल सके इसलिए मेक इन इंडिया योजना शुरी की गई. इससे भारत में ही बिज़नस को बढ़ावा दिया जा रहा है.

2. Digital India- डिजिटल इंडिया:
इंडिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के सपना इस योजना के अंतर्गत देखा गया है.

3. Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना:
बुढ़ापा हर किसी को आने वाला है. लेकिन इसके लिए उसकी तैयारी याने बुढ़ापे का सहारा मिल सके इसके लिए अटल पेंशन योजना शुरू की गयी है. इस योजना के तहत 18 आयु से 40 इयर का कोई भी भाग ले सकता है.

इस योजना के तहत BPL धारक महिला को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

मुद्रा योजना के तहत छोटे और बढे व्यापारो को बढ़ावा देने के लिए लोन दिया जाएगा. साथ ही जो लोग अपना नया बिज़नस शुरू  करना चाहते है इनको इससे काफी मदद मिलेगी.

6. पंतप्रधान आवास योजना (PMAY Yojana):
आवास योजना का उद्देश है की हर किसी का एक पक्का घर हो. हर किसी की यही तम्मना होती है की अपना खुद का घर हो.

7. बेटी बचावो, बेटी पढ़ावो :
इस योजना का प्रारंभ २०१५ को हुआ था. इस योजना का मैंन उद्देश बेटीवो का घटता हुआ प्रमाण को बढ़ाना है, बेटीको को पढाना है.

8. स्वछ भारत अभियान :
स्वछ भारत अभियान को नरेद्र मोदी जी ने 2 अक्टुम्बर २०१४ को शुरु किया था. इस अभियान में बढे बढे लोग शामिल हुए. इस अभियान का मुख्य उद्देश है, भारत को स्वछ बनाना.
शहरों और गाव में शौचालय का निर्माण किया जाएगा.

9. जन धन योजना :
 भारत के हर एक वक्ती का बैंक में खाता हो एसी इस योजना की रूप रेखा है. जिसके तहत जीरो रूपए खर्च किए हर किसी का बैंक खाता खुल जाएगा.

10. फसल बिमा योजना :
इस योजना में किसान अपने फसल का बिमा करा सकता है. अगर किसी संकट, आप्पति में फसल नहीं आती है, तो इसके भुकतान के तौर पर हम हर्जाना मिल जाता है.

तो ए थी कुछ बहुत भी इम्पोर्टेन्ट योजनाए जो सभी को पता होनी चाहिए. इसके अलावा भी बहुत सी योजनाए है, जिसके बारे में आने वाले समय में हम बात करेंगे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: