मतदाता सूचि / वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे


Matdata Suchi, Voter List Me Naam Check Kaise Kare, voter list में नाम देखना, मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखा जाता है, इसके बारे में आज जानकारी देने वाले है |
मतदाता सूचि / वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे

Voting card एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसका प्रयोग आइडेंटिफिकेशन के लिए होता है, और साथ ही वोटिंग के लिए भी होता है | लेकिन अगर किसी के पास उसका वोटिंग कार्ड नहीं है, तो वो अपना नाम ऑनलाइन ढूढ सकता है |


कई लोग वोटिंग के दिन अपना या फिर अपने घरवालो का नाम मतदाता सूची में है, या नहीं यह पता करना चाहते है | एसे में अगर उनके पास इन्टरनेट और मोबाइल है, तो अपने मोबाइल से ही Voter List Me Naam Check सकते है |

Matdata Suchi, Voter List Me Naam Check Kaise Kare

अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है, तो आपको अपना नाम मतदाता सूचि में देना होगा | देने के बाद आप अपना नाम सूचि में है या नहीं वो देख सकते है |


वेबसाइट के माध्यम से आप अपने नाम, आई कार्ड नंबर यहां और अपने क्षेत्र और इलाके के नाम को सर्च कर सकते है | अपना नाम और मतदान केंद्र का पता तक जान सकते हैं |

स्टेप 1 :
सबसे पहले https://eci.gov.in/ इस वेबसाइट को अपने मोबाइल, कंप्यूटर में खोल ले |

स्टेप 2:
अब निचे Link to Official Sites of Chief Electoral Officers of 36 States/UT का एक आप्शन है, वहा से अपना स्टेट चुने | जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान आदि |

स्टेप 3:
स्टेट चुनने के बाद आप आपकी स्टेट की साईट पर चले जायेंगे | वहा साईट पर Summary Revision 2019 - Final Electoral Roll (Partwise) इस प्रकार की लिंक होगी उसपर क्लिक करे |
स्टेप 4:
उसके बाद आप अपना स्टेट, district, village सेलेक्ट करे, उसके बाद आपको captcha कोड डालना होगा, आपके सामने आपके गाव की लिस्ट आ जाएगी |

मतदाता सूचि / वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करे

अगर आप अपना खुद का नाम सर्च करना चाहते है, तो आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी होगी |
स्टेप 1:
https://electoralsearch.in/ यह वेबसाइट ओपन करे |

स्टेप 2:
वहा पर 2 टैब्स होगी जिसमे Search By Details :पर क्लिक करे | अब निचे अपनी पूरी जानकारी डाले जैसे
Matdata Suchi, Voter List Me Naam Check Kaise Kare

नाम/Name *
पिता / पति का नाम (Father's/Husband's Name)
उम्र/Age या फिर जन्म तिथि/DoB
लिंग/Gender
राज्य/State


जिला/ District
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ Assembly Constituency
चुने और निचे कोड / Code  डालकर सर्च पर क्लिक कर दे | आपको अपना नाम उस लिस्ट में दिखाई देगा |


दूसरा आप्शन Search by EPIC NO:

अगर किसी के पास वोटिंग कार्ड है, और वो अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहता है, तो वह इस आप्शन का इस्तमाल कर सकता है |
EPIC NO जो वोटिंग कार्ड पर होता है, उसको डालकर सर्च कर सकते है |

यह भी पढ़े :

तो दोस्तों इस प्रकार हम मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है | जो लोग online voter list check करना चाहते है, उनको अब सलूशन मिल गया होगा | फिर भी कोई दिक्कत हो तो कमेंट में हम से शेयर करे |

सवाल आपके जवाब हमारे :
वोटर लिस्ट मे नाम कैसे जोडते है?
->आप मतदान केंद्र में या BLO के पास जाइये। आपसे जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म दे देंगे| या आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: