दोस्तों आज हम UAN Number Kaise Check Kare ! अपने PF Account का इसके बारे में आज जानकारी लेने वाले है |आप में से कई लोगो का PF अकाउंट होगा | PF account याने प्रोविडेंट फण्ड होता है, जब भी आप किसी प्राइवेट या फिर government कंपनी में जॉब करते है तब आपको एक PF अकाउंट खुलवाना होता है |
उन लोगो को हम EPF Employee कहते है | EPF अकाउंट खोलने पर UAN नंबर मिलता है, तो चलिए पहले UAN नंबर क्या होता है यह समझते है |
UAN number क्या होता है ?
UAN Kya Hota Hai :
UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है | जब भी आप कही प्राइवेट सेक्टर में
जॉब करते है तब आपका EPFO आपको UAN नंबर allotment करता है | यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) केवल कर्मचारी निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया जाता
है | यह 12 डिजिट का एक नंबर होता है |
सरकारी जॉब करने वाले भी लोग EPFO
में अकाउंट बना रहे है, और उनको UAN नंबर दीया जाता है, और यह नंबर लाइफटाइम के
लिए होता है | इसको एक बार दिया जाता है | अगर आप जॉब बदलते है, एक कंपनी से दूसरी
कंपनी ज्वाइन करते है तो आपको UAN नंबर दोबारा निकालने की जरुरत नही पड़ती|
जो लोग जॉब करते है वो ठीक से UAN
नंबर के बारे में जानकारी रखते है , लेकिन इसको कैसे activate किया जाता है, इसके
बारे में जानकारी लेने वाले है |
EPF Passbook /PF Balance, EPF Transfer,
EPF Withdrawal और इसी के साथ-साथ कई अन्य कार्य भी युएएन number
पर ही होते है.
UAN नंबर के फायदे :
UAN नंबर होने से आपके कई काम होते है, आप PF
अकाउंट से जुड़े सभी काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है |
1.UAN नंबर को activate करने के बाद आप
EPFO की सभी सेवाए घर बैठे इस्तमाल कर सकते है |
जैसे UAN नंबर के जरिए आप अपना EPFO
का पास चेक और डाउनलोड कर सकत है |
2.EPFO के पासबुक में आप सभी एंट्री
को देख सकते है | याने इसमें सभी महीनो के जमा हुए पैसे को आप देख सकते है |
3.UAN activate होने के बाद आप अपने
registered मोबाइल नंबर से missed call देखर EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है |
4.UAN नंबर की मदद से आप अपने EPFO
अकाउंट की KYC कर सकते है| इसमें आप aadhaar, bank passbook और pan card अपडेट कर सकते
है |
5.UAN नंबर की हेल्प से आप PF अकाउंट
के पैसे withdraw कर सकते है |
6.कभी भी UAN Card को Download/ Print कर सकते है |
UAN Number कैसे पता करे?
सबसे पहले आपको बता दे की अगर आपके
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर या फिर ईमेल रजिस्टर नहीं है तो आप अपना UAN नंबर पता
नहीं कर सकते |
तो चलिए अब जानते है , की UAN नंबर
कैसे पता करे, या फिर online कैसे निकाले |
Step 1:
सबसे पहले आपको EPFO कीवेबसाइट को आपको ओपन करना होगा | वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको
निचे Know your UAN पर क्लिक करना होगा |
Step 2:
अब आपको अपना registered mobile नंबर
डालकर निचे captcha डालकर Request OTP पर क्लिक करे |
Step 3:
उसके बाद अब OTP डालने के बाद आपको उसको वेरीफाई करना होगा |
Step 4:
उसके बाद आपको अपना Name, अपना DOB,
उसके निचे आपको आधार, पैन, या फिर member id सेलेक्ट करना होगा |
अगर आप aadhaar सेलेक्ट करते है, तो
अपना निचे आधार नंबर डाले और captcha डालकर Show My UAN पर क्लिक करे |
Step 5:
अब स्क्रीन पर आपको Alert message
देखाई देगा, उसमे आपको Your UAN(s) is/are -------
इस प्रकार आप अपने मोबाइल पर या फिर
कंप्यूटर पर अपना UAN नंबर पता कर सकते है |
UAN नंबर कैसे निकाले इससे जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब :
1.मेरा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id
भी रजिस्टर नहीं है, तो मै कैसे अपना UAN नंबर पता करू ?
जवाब : आप ने जहा पर याने अपने कंपनी
में अगर EPFO अकाउंट खुलवाया है वहां पर उनको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को बोलो.
अगर आप वो कंपनी छोड़ है तो आपके नजदीकी EPFO ऑफिस में जाकर आपको अपना मोबाइल
रजिस्टर करना होगा |
PM-Kisan
Farmer Status Kaise Check Kare
2.ऊपर दी गई step फॉलो करते समय मेरी
डेट ऑफ़ birth गलत बता रहा है |
जवाब : अगर PF अकाउंट खुलवाते समय आककी
जन्मतिथि गलत दी गई है या हो गई है तो उसको ठीक करने के लिए आपको EPFO ऑफिस में
जाना होगा |
3. मेरे pf में mobile
number change करना है | मेरे ऑफिस से चेंज
नही हो रहा क्या करे ?
जवाब : यदि पहला मोबाइल नंबर जों PF जों
खाते में ADD था वो आपके पास है तों आप ऑनलाइनऊपर दी गई
प्रोसेस कर सकते है. नहीं तों आपको PF ऑफिस जाकर ही यह CORRECTION
करना होगा.
अगर आपको ऑफिस पता नहीं हो तो निचे
दी गई लिंक से आप अपने नजदीकी ऑफिस पता कर सकते है |
https://www.epfindia.gov.in/site_en/Location_an_office.php
Query: EPF, PF Account का UAN Number कैसे चेक करे. Know your UAN
Number in hindi. How to check UAN number online. How to
check UAN details. UAN डिटेल्स कैसे चेक करे.
Covid
Vaccine certificate Kaise Nikale
प्रधानमंत्री
जनधन खाता कैसे खोले : How to Open
Jandhan Bank Account
0 Comments: