बीए (B.A.) के बाद सरकारी नौकरी : BA ke Baad Government Job

दोस्तों इस पोस्ट में आज हम जानने वाले है की बीए के बाद कोण कोण से सरकारी जॉब, नौकरी उपलब्ध है, b.a government jobs list कोण सी है, ba ke baad job पाने के लिए क्या करना होगा ? इन सब की जानकारी आज हम इस पोस्ट में लेने वाले है |

आज हर कोई जॉब के लिए पढाई कर रहा है, और हर किसी को किसी ना किसी प्रकार की जॉब चाहिए, वैसे तो ज्यादा लोग सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के लिए अलग अलग परीक्षा की तैयारी करते है |

BA ke Baad Government Job

क्यों की Government Job में security के साथ साथ अच्छी सैलरी होती है | इसलिए ज्यादा छात्र सरकारी नौकरी पाने के लिए पढाई करते है | आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है की BA के बाद Government Job या फिर प्राइवेट जॉब कोण कोण से  है इस बारे में जानकारी लेने वाले है |


बीए (B.A.) के बाद सरकारी नौकरी

BA याने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स यह 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है | जिसमे कुल 6 सेमिस्टर होते है | 12 वी पास होने के बाद छात्र BA के लिए एडमिशन ले सकते है | बी.ए. के लिए किसी भी प्रकार की entrance एग्जाम देने की जरुरत नहीं होती | इसमें Hindi, English, social science , history, political science, इस प्रकार के सब्जेक्ट पढाए जाते है |

लोग BA इस कोर्स को काफी हलके में लेते है | लेकिन बी.ए. करके भी लोग काफी अच्छे जॉब प्राप्त कर सकते है |

Government Jobs after BA

1. Upsc civil service: IAS, IFS, IPS

2. BPO Sector Jobs after BA

3. SSC -CGL

4. Posts in Indian Railway

5. Bank Clerk

6. Media, Journalism & Mass Communication 


7. Teaching

बी.ए. के बाद UPSC में जॉब : आईएएस, आईपीएस अफसर बन सकते है :

हम सब जानते है की UPSC जैसे सिविल सर्विस की एग्जाम के लिए किसी भी शाखा से छात्र ग्रेजुएट होना जरूरी होता है, अगर छात्र BA पास है, तो वो UPSC की एग्जाम दे सकता है, जिसके जरिए वो आईएएस, आईपीएस अफसर बन सकते है |लेकिन हा इसके लिए काफी स्टडी के साथ ग्राउंड की भी तैयारी करनी होती है | यह एग्जाम थोड़ी कठीन होती है, लेकिन कढ़े परिश्रम से इसको भी पास किया जा सकता है |

ग्रेजुएशन क्या है ? ग्रेजुएशन डिग्री कैसे पूरी करे ?


रेल्वे में नौकरी :

बी.ए. की एग्जाम पास करने के बाद छात्र रेल्वे में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | रेल्वे में आप कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है, जैसे Stationmaster and Commercial Apprentice, Assistant Loco Pilot, ticket collector, good guards के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे 25,000INR to 30,000INR तक सैलरी मिल सकती है |

GNM Nursing Course Details in Hindi





एसएससी : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में जॉब

SC-CGL का full form STAFF SELECTION COMMISSION COMBINED GRADUATE LEVEL ( Exam ) होता है। यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सबसे अधिक मांग वाली परीक्षा है, इस परीक्षा को SSC CGL (कर्मचारी चयन आयोग - संयुक्त स्नातक स्तरीय ) परीक्षा के नाम से जाना जाता है। इसलिए लिए BA पास वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते है | SSC CGL वेतन 2022 उसके वेतन ग्रेड स्तर के अनुसार 25,500 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच भिन्न होता है जिसमें विभिन्न भत्ते लिंक HRA, यात्रा भत्ता, DA, आदि भी शामिल हैं|

BMLT Course Details in Hindi: BMLT कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

BA के बाद बैंक क्लर्क जॉब : b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

जो छात्र बी.ए.पास है, और साथ में छात्रों ने टाइपिंग कोर्स complete किया है, वो बैंक में क्लर्क के जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | जो महिलाए BA पास है, और साथ में कंप्यूटर टाइपिंग पूरी की है, उन महिलावो के लिए बैंक में सबसे बेहतर जॉब है |

साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर भी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | डाटा एंट्री जॉब के लिए टाइपिंग बहुत जरूरी है |

बीएससी के बाद क्या करे : नौकरी, आगे के कोर्स


बी.ए. के बाद पुलिस में नौकरी :

जो छात्र पुलिस में जॉब चाहते है, वो ग्रेजुएशन के बाद Police Constable, IPS के लिए अप्लाई कर सकते है | आप ग्रेजुएशन के बाद SP/ASP, Assistant Commissioner or DSP, Circle Inspector and Sub-Inspector के पोस्ट में लिए आवेदन कर सकते है |

MA के बाद क्या करे ?


How to Become a Police Officer after Graduation?

Name of the Post

Eligibility

SP/ ASP

Bachelor's Degree with a lower age limit of 21 years.

Assistant Commissioner or DSP

Bachelor's Degree with a lower age limit of 21 years

Circle Inspector and Sub-Inspector

Bachelor's Degree

 

वन विभाग में नौकरी :

वन विभाग में अलग अलग प्रकार की जॉब्स हर साल निकलती रहती है, जिसमे BA वाले छात्र Forest Guard (वनरक्षक) पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है | इसमें काफी अच्छी सैलरी के साथ आपको पर्यावरण का रक्षण करने को मिलता है |

DMLT Course details in Hindi: डीएमएलटी कोर्स की पूरी जानकारी


डाक विभाग में नौकरी :

डाक विभाग में भी कई नोकरिया मौजूद है, जिसमे ग्रामीण डाक सेवक के लिए अप्लाई कर सकते है |

Positions

• BPM – Branch Post Master

• ABPM / DakSevak – Assistant Branch Post Master / Gramin DakSevek

इसमें क्या क्या कार्य होते है :


BPM – Branch Post Master

• Carrying out transactions (offline and online) of Osmanabad Branch Post Office and India Post Payments Bank(IPPB) using the handheld device/mobile device/smartphone.

• Marketing of Postal products and services, India Post Payments Bank services, various services provided by Customer Services Centres (CSC), procurement of business in the villages or Gram Panchayats within the jurisdiction of the Osmanabad Branch Post Office.

• Maintenance of records, upkeep of handheld device/mobile device/smartphone.

Assistant Branch Postmaster (ABPM)

• Sale of stamps/stationery, conveyance and delivery of mail at doorstep, deposits/payments/other transactions of IPPB of Osmanabad post office.

• Assisting Branch Postmaster in counter duties using handheld device/mobile device/smartphone.

ग्रामपंचायत में ग्रामसेवक/पटवारी की जॉब :

ग्रामपंचायत में ba वाले छात्र ग्रामसेवक या फिर पटवारी के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |


पटवारी कैसे बने ? पटवारी बनने के लिए क्या करे ?

तो इस प्रकार आज हम ने इस पोस्ट में जाना की बी ए पास के लिए नौकरी , ba pass government jobs या फिर b.a job list साथ ही महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी या फिर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी इन सभी की जानकारी हम ने इस पोस्ट में ली अगर इसके अलावा आपके मन मव कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |

सॉफ्टवेअर इंजिनियर कैसे बने ?


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: