Leave Application for Fever in Hindi

Leave application for fever in Hindi, English, application for fever, बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन:

Leave Application for Fever in Hindi
Leave application for fever in Hindi


Leave application for fever in Hindi

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है तो आपको पता ही गई की कंपनी में छुट्टी पाने के लिए आपको वहा पर एप्लीकेशन देना पड़ता है | अगर आप भी कीसी कारणवश बीमार पड़ते है और आप उसके लिए कंपनी से छुट्टी प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिया गया फॉर्मेट इस्तमाल कर सकते है |

निचे दिया गया फॉर्मेट जो है वो बुखार की छुट्टी के लिया दिया गया है | लेकिन आप उसकी जहग पर आपकी जो भी बीमारी है उसको बता सकते है |

यदि आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और बीमारी के कारण छुट्टी पाना चाहते हैं तो आप इस आवेदन को आजमा सकते है |


Leave application in Company

विषय: भुखार के कारण 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन

सेवा में,

श्री / श्रीमती

 

मुझे बुखार और फ्लू है जिसके कारण मैं कम से कम 2 दिनों} के लिए कार्यालय नहीं आ पाऊंगा।

मेरे डॉक्टर के सलाह दी है की, कुछ दिनों के लिए आराम करना होगा ।

मैंने {सहयोगी का नाम} को अपने ग्राहकों की जांच करने के लिए कहा है और यदि आपको किसी जरूरी चीज की आवश्यकता है तो समय-समय पर मेरे ईमेल की जांच करने का प्रयास करूंगा।

कृपया मुझे उपर्युक्त अवधि के लिए अवकाश प्रदान करें। अगर आपको अतिरिक्त जानकारी चाहिए, तो कृपया मुझे बताएं।

 सादर,

{आपका नाम}

यह भी पढ़े :

·        मोहल्ले की सफाई के लिए स्वास्थ अधिकारी को पत्र

·        स्कूल टीचर की जॉब पाने के लिए आवेदन पत्र

·        छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  


बुखार के कारण स्कूल में अनुपस्थित के लिए पत्र : Fever application for School

अगर आप एक छात्र है और स्कूल या फिर कॉलेज में पढ़ते है तो, अगर आपको स्कूल, कॉलेज की छुट्टी पाना चाहते है तो आप निचे दिया गया फॉर्मेट इस्तमाल कर सकते है |

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

जनता विद्या मंदिर (अपने विद्यालय का नाम)

जवाहरलाल चौक, मुंबई (अपने विद्यालय का पता)


विषय : बुखार के कारण 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की छात्रा/ छात्र हूं| कल रात मुझे बहुत तेज बुखार हो गया था डॉक्टर की सलाह है कि मुझे कुछ दिनों के लिए आराम की आवश्यकता है| इसी कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं|

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे 5 दिन तक का अवकाश प्रदान करें| आपकी बड़ी कृपा होगी। इन पाच दिन में जो भी पाठ्यक्रम पढाया जायेगा उसको मै अपने दोस्त से पूछकर पुरा कर लूँगा |


धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

 अपना नाम लिखें,

अपनी कक्षा लिखे,

अपना रोल न. लिखे

 

Application for sick leave in English :

If you are doing job in MNC Company or any company and want to get sick leave then you can try this application format.

Subject: Sick Leave Required

Dear Mr./Mrs. {Recipient’s Name},

I am down with fever and flu because of which I will not be able to come to the office for at least {5 days}.

As per my family doctor, it is best that I take rest and recover properly before resuming work. I have asked {colleague’s name} to check on my clients and will try to periodically check my email if you need anything urgent.

Please grant me leave for the aforementioned period. If you need additional information, please let me know.

Yours Sincerely,

{Your Name}


Also Read:

·        Chutti Ke Liye Application in Hindi: विद्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

·        Bank Account बंद करने के लिए आवेदन पत्र

·        बिजली बिल अधिक आने पर बिजली विभाग को आवेदन पत्र  

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: