FYI Meaning in Hindi - एफ.वाई.आई का मीनिंग Full Form


For Your Information Meaning In Hindi, fyi full form (meaning) दोस्तों आप ने अगर facebook पर या फिर whatsapp पर चैटिंग की होगी, तो आपको दोस्तों के कई बार FYI इस शब्द चैट में प्रयोग किया होगा | तो क्या आप FYI का Meaning जानते है?

FYI Meaning in Hindi

अगर जानते है तो अच्छी बात है, और नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में आज बता देते है , की FYI का मीनिंग, मतलब क्या होता है ?

FYI Meaning, Full Form : For Your Information

एफ.वाई.आई का मीनिंग पूरा नाम : फॉर युअर इनफार्मेशन (आपकी जानकारी के लिए)

Fyi Full Form (Meaning):

FYI इस इस्तमाल आम तौर पर चैटिंग और ईमेल में किया जाता है | इसका प्रयोग ईमेल में किया जाता है, जो अपने फ्रेंड को फॉरवर्ड करते हुए इसका इसका इस्तमाल होता है | जिसका मतलब है, की यह ईमेल (जानकारी) सिर्फ आपको शेयर कर रहे है, इसपर कोई इमीडियेट एक्शन की जरुरत नहीं है |

यह शब्द हम आम तौर पर भी इस्तमाल करते जब हम किसीको सिर्फ जानकारी देना चाहते है |
इसका इस्तमाल इसलिए किया जाता है, ताकि उस वक्ती को किसी शब्द या फिर जानकारी के प्रति आकर्षित करना हो | जैसे हम लिखते वक़्त किसी शब्द को बोल्ड, इटैलिक,या फिर अंडरलाइन करते है |

तो FYI का सीधा साधा फुल फॉर्म है : For Your Information जिसको हम हिंदी में कहते है, आपके जानकारी के लिए |

How can the phrase FYI be used correctly
Example:
FYI, I am sending you some PDF files related to that software engineering notes.
FYI, Our internet connection was offline from 11:00 pm.
इसका हिंदी में हम कुछ इस तरह प्रयोग कर सकते है |
FYI (आपकी जानकारी के लिए )आपको बता दे की वो हमारा बैग है |





Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: