पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज/डॉक्यूमेंट- Passport Document Hindi


पासपोर्ट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है. पासपोर्ट एक बहुत ही जरुरु डॉक्यूमेंट होता है. पहले हम जन लेते है की पासपोर्ट क्या होता है ?

Passport Document Hindi

What is Passport?

पासपोर्ट एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट होता है. इसका इस्तमाल दुसरे देश में यात्रा पर जाने के लिए , घुमने के लिए होता है. पासपोर्ट उसी कंट्री में बनाया जाता है, जिस कंट्री के हम नागरिक है.
पासपोर्ट पर उस वक्ती की नागरिकता एव नाम, जन्म तिथि आदि दिया जाता है.

पासपोर्ट बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो उसके लिए हमे कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए होती है. उन डॉक्यूमेंट की लिस्ट आपको यहाँ पर दी गयी है. पासपोर्ट हम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन याने किसी एजेंट द्वारा बनवा सकते है.
अगर हम ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाते है, तो खर्च थोडा कम आता है. एजेंट के द्वारा बनवाने पर खर्च थोडा ज्यादा लगता है.

डॉक्यूमेंट लिस्ट :

1. Voting Card – मतदाता पहचान पत्र
2. Light/ electricity Bill – बिजली का बिल
3. Water Bill – पानी का बिल
4. Telephone Bill – टेलीफोन बिल
5. Income Tax Assessment Order – आयकर सम्बन्धी दस्तावेज
6. Applicant’s current ration card – राशन कार्ड जो आपके नाम से हो
7. Parent’s passport copy, in case of minors (First and last page) – अगर आपके माता पिता का पासपोर्ट बना हो
8. Aadhaar Card – आपका आधार कार्ड    
9. Bank Passbook – बैंक का पासबुक
10. School/ college mark sheet – स्कूल या फिर कॉलेज की मार्क शीट
11. Passport size photos – पासपोर्ट साइज़ फोटो

इतने डॉक्यूमेंट की जरुरत हमे पासपोर्ट बनाने के लिए होती है. दुसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट के साथ वीसा की भी जरुरत होती है. वीसा के बारे में आप यहाँ पूरी जानकारी पढ़ सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: