B.tech Full form in Hindi, B.Tech कोर्स क्या है? कई छात्र 12
वी पास हो चुके है, और उनके मन में यह सवाल होगा की अब आगे क्या करे? कुछ
छात्र आगे चल के engineer बनाना चाहते है. उनके लिए आज हम एक एसे ही कोर्स के बारे
में जानकरी लेने वाले है.

बी.टेक क्या
होता है ? बी.टेक कितने साल का होता है ? बी.टेक में कोण कोण से सब्जेक्ट होते है.
B.tech Full form in Hindi
BTech full form : Bachelor of Technology होता है. जिसका हिंदी में Bachelor का अर्थ
होता है स्नातक और Technology का अर्थ होता है प्रौधौगिकी.
B.Tech कोर्स क्या है?
भारत में, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री इंजीनियरिंग क्षेत्र स्नातक की डिग्री है. यह
डिग्री 4 साल की होती है और यह कई विषयों में पूरी की जा सकती है.
सिंपल भाषा में
बी.टेक वह यूजी कोर्स है जिसके पूरा होंने के बाद आप एक इंजीनियर बन सकते हैं.
बी.टेक साइंस
स्ट्रीम वाले छात्र अपनी 12 वी पास होने के बाद पूरा कर सकते है.
जो छात्र जिस
स्ट्रीम से बी.टेक पूरा कर लेते है उसको उस स्ट्रीम का इंजिनियर कहा जाता है. जैसे
मान लीजिए किसी छात्र ने computer science से b.tech
पुरा कर लिया है तो उसको software engineer कहा जाता है.
भारत में
बी.टेक कोर्स 4 साल का होता है. जिसमे कुल 8 सेमिस्टर होते है.
बी.टेक कोर्स
कई स्ट्रीम से किया जा सकता है:
B.tech In Information
Technology
B.tech In Electronics
and Communication Engineering
B.tech In Electrical
Engineering
B.tech In Mechanical
Engineering
B.tech In Civil
Engineering
B.tech In Petroleum
Engineering
B.tech In Chemical
Engineering
B.tech In Aerospace
Engineering
B.tech In Industrial
Engineering
B.tech In Computer
Science and Engineering
जिस छात्र को
जिस स्ट्रीम में रूचि है वो उसका चुनाव कर सकता है.
बी.टेक कोर्स के लिए क्राइटेरिया:
जो छात्र बी.टेक
कोर्स करना चाहते है उनके पास निचे दिया हुआ क्राइटेरिया होना जरुरी है.
1. बी.टेक
केलिए छात्र 12 वी साइंस पास होना चाहिए.
2. 12 वी में
कम से कम 60% अंक होने चाहिए.
यदि आप IITs or NITs में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो
आपको प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है जो JEE Advanced और JEE
Main होती है.
इसके अलावा कई
स्टेट अपने अपने स्टेट लेवल की एंट्रेंस एग्जाम भी रखती है, वो भी देनी पड़ती है.
जो छात्र
गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उनको एंट्रेंस एग्जाम देनी अनिवार्य है,
लेकिन कई प्राइवेट कॉलेज है जहा पर आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है.
बी.टेक पूरा करने के बाद क्या करे ?
हर बी.टेक करने
वाले स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है की बी.टेक पूरा करने के बाद क्या करे ?
यह एक UG याने
अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसको पूरा करने पर छात्र जॉब कर सकते है. या फिर आगे
पढाई याने PG में एम्.टेक कोर्स कर सकते है.
एम्.टेक याने
मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी यह एक PG कोर्स है. एम्.टेक करने के बाद छात्र as a प्रोफेसर वर्क
कर सकते है.
बी.टेक पूरा
करने के बाद कई सारी multi-national कंपनी में जॉब
भी कर सकते है. जिसमे कुछ पोपुलर कंपनी भी शामिल है जैसे :
TCS
Infosys
Tata Motors
Bajaj
बी.टेक के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?
सैलरी इसमें
फिक्स नहीं कह सकते. क्यों की सैलरी स्ट्रीम और अनुभव पर निर्भर करती है. लेकिन
फिर भी शुरवात में Rs 20,000 to 30,000 per
month मिल सकती है.
एक्सपीरियंस के
आधार पर आगे बढ़ कर सालाना 4-5 लाख का पैकेज भी मिल सकता है.
B.tech
Course FAQ’s:
1. B.tech Full form?
-> B.tech full form:
Bachelor Of Technology
2. 12th
Arts वाले छात्र बी.टेक कर सकते है ?
-> नहीं.
3. क्या मैं जेईई परीक्षा
दिए बिना किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश ले सकता हूं?
-> जी नहीं
एक तो आपको जीईई या फिर अपने स्टेट की जो भी एंट्रेंस एग्जाम है वो देनी होगी.
PCB se 12th pass out hu kya mai b tek kar sakta hu.
ReplyDelete@Brijesh,
DeleteJi ha
sir,me(post graduate diploma in mobile applicatiotion developmen)pgdmad pass hu b.tech kar sakta hu
ReplyDelete